President Draupadi Murmu Oath: मुर्मू नंदी के कान में क्या बोली थीं, सुनें |वनइंडिया हिंदी *Politics

2022-07-24 132

द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) देश की 15वीं महामहिम राष्ट्रपति (15th Excellency President) के तौर पर आसन ग्रहण करेंगी। अबसे उनका नया पता देश का भव्य राष्ट्रपति भवन (President House) होगा। स्वभाव में बेहद सरल और आध्यात्म में विश्वास रखने वाली राष्ट्रपति मुर्मू (President Murmu) बेहद सादगी भरा जीवन यापन करती रही हैं। स्वभाव में मृदुभाषी लेकिन विचारों में ज्वलंत भाव रखने वाली द्रौपदी मुर्मू का जीवन कई पहलुओं से बेहद खास है। उनके शपथग्रहण को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। द्रौपदी मुर्मू इस पद के लिए अपना नाम घोषित किए जाने के बाद, ओडिशा (Odisha) के मयूरभंज जिले (Mayurbhanj District) के आदिवासी (Tribal) (Aboriginal) बहुल अपने इस कस्बे में मौजूद शिवमंदिर में सूर्योदय से पहले झाडू लगाती देखी गई थीं। इस दौरान उनकी एक और वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई। जिसमें उन्हें नंदी (Nandi) के कान में कुछ कहते हुए देखा गया।

#PresidentDraupadiMurmu #PresidentDraupadiMurmuOath #PresidentOfIndia


president of india, Draupadi Murmu, president of india Draupadi Murmu, Draupadi Murmu president of india, 15th president of india Draupadi Murmu, rashtrapati bhavan, Presidential election result 2022, President election result 2022, president facilities in india, president facilities, president salary, president allowance, new president, yashwant sinha, राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे 2022, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Videos similaires